मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की पहचान अब माफिया से नहीं होगी। माफिया के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। हम किसानों, नौजवानों तथा प्रदेश की जनता का भविष्य उज्जवल बनाकर प्रदेश की पहचान बदलेंगे। उन्होंने कहा कि इंदौर में मेट्रो का काम तेज गति से चलेगा, यह निवेश का एक बड़ा माध्यम है। इस प्रोजेक्ट से यहाँ के युवाओं और अन्य नागरिकों को काम मिलेगा। आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ने से विकास की संभावनाएँ भी बढ़ेंगी।
अब माफिया से नहीं होगी प्रदेश की पहचान