मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों की सोच और नजरिया अलग है। उनके हाथों को काम करने की तड़प है। हम नौजवानों के हाथों को मजबूत करेंगे। प्रदेश में आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ाकर नौजवानों की बेरोजगारी दूर की जायेगी।
उच्च शिक्षा तथा युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी और गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर विधायक श्री विशाल पटेल, श्री कुणाल चौधरी, अन्य जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।